हिसार हवाई अड्डे के दूसरे चरण के चल रहे निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश
Advertisement

हिसार हवाई अड्डे के दूसरे चरण के चल रहे निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश

विधायक डॉ कमल गुप्ता ने हिसार हवाई अड्डïे के दूसरे चरण के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। हिसार में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण के कार्य पूरा होने के बाद अब दूसरे चरण में 10 हजार फीट लंबे रनवे के निर्माण का काम तेजी से किया जा रहा है। इस रनवे का निर्माण कार्

हिसार हवाई अड्डे के दूसरे चरण के चल रहे निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश

रोहित कुमार/हिसार : विधायक डॉ कमल गुप्ता ने हिसार हवाई अड्डïे के दूसरे चरण के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। हिसार में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण के कार्य पूरा होने के बाद अब दूसरे चरण में 10 हजार फीट लंबे रनवे के निर्माण का काम तेजी से किया जा रहा है। इस रनवे का निर्माण कार्य 5 फरवरी 2021 से शुरू हुआ और मई 2022 में इसे पूरा किया जाना है।

हवाई अड्डों पर दूसरे चरण के कार्यों की समीक्षा के दौरान एयरपोर्ट निदेशक एसएस बुद्धवार व पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ मांगेराम ने बताया कि इस परियोजना पर कुल 165 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। इस रनवे का निर्माण कार्य अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार करवाया जा रहा है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूडक़ी के निर्देशन में मिट्टी की जांच कार्य व अन्य मानकों के अनुरूप मिट्टी में सीमेंट का घोल मिलाकर मजबूत आधार तैयार कर यह निर्माण कार्य किया जा रहा है। यह रनवे हवाई अड्डे से शुरू होकर धांसू रोड व बरवाला रोड को पार करते हुए सिरसा रोड के करीब समाप्त होगा। बरवाला रोड व धांसू रोड की यातायात व्यवस्था के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है।

विधायक डा. कमल गुप्ता ने कहा कि हिसार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। हिसार हवाई अड्डे को संपूर्ण सुविधाओं से विकसित करना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे का विस्तारीकरण करना व इससे संबंधित अन्य परियोजनाओं को स्थापित करने के उद्देश्य से जीएलएफ की 10 हजार एकड़ भूमि की मांग की गई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर उन्हें इस बारे अवगत करवाया गया है। डा. कमल गुप्ता ने बताया कि हिसार के अंतर्राष्ट्रीय विमानन हब के रूप में विकसित करने के लिए एक मजबूत एवं मूलभूत परिकल्पना को प्रोत्साहित करने की दिशा में हरियाणा सरकार भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण/एएआई के साथ पहले ही एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर चुकी है

Trending news