kisaan Andolan: SP कार्यालय के घेराव का ऐलान, सिरसा पुलिस ने सुरक्षा के किये पुख्ता इंतजाम
Advertisement

kisaan Andolan: SP कार्यालय के घेराव का ऐलान, सिरसा पुलिस ने सुरक्षा के किये पुख्ता इंतजाम

 हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 5 किसानों की रिहाई की मांग को लेकर आज किसानों ने सिरसा SP ऑफिस कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया है, जिसको लेकर सिरसा पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

kisaan Andolan: SP कार्यालय के घेराव का ऐलान, सिरसा पुलिस ने सुरक्षा के किये पुख्ता इंतजाम

विजय कुमार/सिरसा: हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 5 किसानों की रिहाई की मांग को लेकर आज किसानों ने सिरसा SP ऑफिस कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया है, जिसको लेकर सिरसा पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इसी के साथ सिरसा के SP डॉ अर्पित ने मीडिया से बातचीत की.

उन्होंने कहा कि एसपी कार्यालय की पूरी तरह से पुलिस आज घेराबंदी करेगी और किसी भी प्रदर्शनकारी किसान को एसपी ऑफिस के नजदीक नहीं आने दिया जाएगा. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए RAF,  ITBP, IRB और हरियाणा पुलिस को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है.

ये भी पढ़े: CM खट्टर ने अमित शाह से की मुलाकात, इन खास मुद्दों पर हुई चर्चा

SP ऑफिस के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

सिरसा के एसपी डॉ अर्पित जैन ने कहा कि किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए एसपी ऑफिस के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. एसपी ऑफिस के पास बेरीकेट्स लगाए गए है. सिरसा में RAF,  ITBP, IRB की कंपनियां, हरियाणा पुलिस की कंपनियां बुलाई गई है.

उन्होंने आगे जानकारी दी कि ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी. CCTV कैमरे लगाए जाएंगे. किसी को कानून व्यवस्था बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा. रिहायशी इलाकों में पुलिस की तैनाती की जाएगी. हिसार रेंज से DSP, इंस्पेक्टर भी बुलाये गए है. तो वहीं, किसान नेता हरपाल सिंह ने कहा कि 5 किसानों की रिहाई के लिए आज सिरसा के एसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा. प्रदेश भर से किसान सिरसा पहुंचेगे.

WATCH LIVE TV

Trending news