हरियाणा में 1 फरवरी से खुलेंगे मिडिल स्कूल, स्टूडेंट्स को किन बातों का रखना होगा ध्यान ?
Advertisement

हरियाणा में 1 फरवरी से खुलेंगे मिडिल स्कूल, स्टूडेंट्स को किन बातों का रखना होगा ध्यान ?

हरियाणा में 1 फरवरी से छठी से आठवीं तक के स्कूल खुल जाएंगे। क्लासेज सुबह 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक तीन घंटे के लिए लगेंगी। कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही स्टूडेंट्स को स्कूल में एंट्री दी जाएगी

हरियाणा में 1 फरवरी से स्कूल खुल जाएंगे

चंडीगढ़ : हरियाणा में 1 फरवरी से छठी से आठवीं तक के स्कूल खुल जाएंगे। क्लासेज सुबह 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक तीन घंटे के लिए लगेंगी। कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही स्टूडेंट्स को स्कूल में एंट्री दी जाएगी। इसके लिए अभिभावकों की लिखित मंजूरी भी जरूरी होगी। हालांकि स्कूल खुलने के बावजूद ऑनलाइन कक्षाओं का विकल्प खुला रहेगा। कोरोना के चलते प्रदेश में फिलहाल नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं लग रही हैं ।

स्कूल जाने के इच्छुक बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र या सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में जांच करानी होगी। यहां उन्हें फिटनेस प्रमाणपत्र दिया जाएगा की उनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं। छठी से आठवीं तक के बच्चों को स्कूलों में मिड-डे मिल की बजाय सूखा राशन उनके घरों में ही पहुंचाया जाएगा।

Trending news