उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान हिसार के नए डॉयरेक्टर मुकेश जैन ने संभाला पदभार
Advertisement

उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान हिसार के नए डॉयरेक्टर मुकेश जैन ने संभाला पदभार

हिसार स्थित उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (टीटीसी) में डॉयरेक्टर के तौर पर हिसार के मुकेश जैन ने आज पदभार संभाल लिया है.

उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान हिसार के नए डॉयरेक्टर मुकेश जैन ने संभाला पदभार

रोहित कुमार/हिसार: हिसार स्थित उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (टीटीसी) में डॉयरेक्टर के तौर पर हिसार के मुकेश जैन ने आज पदभार संभाल लिया है. मुकेश जैन इससे पहले हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे थे, जैन हिसार के रहने वाले हैं और कृषि क्षेत्र से उनका खासा नाता रहा हैं.

टीटीसी का पदभार संभालने के दौरान मुकेश जैन के साथ उनके परिवारिक सदस्य भी मौजूद रहे. इस बीच उनका टीटीसी के स्टॉफ द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. टीटीसी के नवनियुक्त डॉयरेक्टर मुकेश जैन ने कहा कि कृषि क्षेत्र में यह संस्थान काम करता रहा है. उनका प्रयास रहेगा कि ऐसी योजनाएं बनाई जाएं, जिससे ना सिर्फ प्रशिक्षण के तौर पर साथ ही मशीनरी के तौर पर भी संस्थान बेहतर सेवाएं देते हुए सरकार की कृषि आमदन बढ़ाने संबंधित योजनाओं को साकार किया जा सके.

चूंकि इस वक्त कोविड संकट चल रहा है, ऐसे में यह संकट कितनी चुनौतियां रखता है और किस तरह से इन हालात को पार करते हुए संस्थान बेहतर सेवाएं देगा, इस सवाल के जवाब पर उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान यानि टीटीसी के डॉयरेक्टर मुकेश जैन ने कहा कि प्रयास किये जाएंगे कि ग्रामीण क्षेत्र में ही नई मशीनरी की प्रदर्शनी लगाई जाएं और ग्रामीणों को कृषि की बेहतर मशीनरी एवं तकनीक से रुबरु करवाया जाएं. उन्होंने कहा कि यह चुनौती पूर्ण वक्त हैं, कोविड से हम सभी को मिलकर लड़ना हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news