पलवल शहर में अमृत योजना के तहत चल रहे विकास कार्य बना परेशानियों का सबब
Advertisement

पलवल शहर में अमृत योजना के तहत चल रहे विकास कार्य बना परेशानियों का सबब

पलवल नगर परिषद में पिछले लंबे समय से अमृत योजना के तहत पीने के पाइप लाइन व सीवरेज विछाने का काम किया जा रहा है जिसकी वजह से जगह-जगह सडक़ें टूटी पड़ी है.

पलवल शहर में अमृत योजना के तहत चल रहे विकास कार्य बना परेशानियों का सबब

रुस्तम जाखड़/पलवल: पलवल नगर परिषद में पिछले लंबे समय से अमृत योजना के तहत पीने के पाइप लाइन व सीवरेज विछाने का काम किया जा रहा है जिसकी वजह से जगह-जगह सडक़ें टूटी पड़ी है. वार्ड नंबर-4 की बात करें तो 80 फीसदी सड़के टूटी पड़ी है जिसकी वजह से लोग नरकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं.

कई बार शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. विरोध में वार्ड के लोगों ने पार्षद के साथ नगर आयुक्त के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर मोनिका गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. पलवल में नगर आयुक्त कार्यालय पर अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे ये लोग पलवल नगर परिषद के वार्ड नंबर-4 के निवासी है.

बदहाली की जिंदगी जिने को मजबूर लोग

अपने वार्ड में सड़को और पानी निकासी की बदहाली से लोग काफी परेशान हैं. सभी लोगों का कहना है कि ‘वार्ड में जो रास्ते पक्के थे अमृत योजना के सीवरेज व पीने की पाइप लाइन डालने की वजह से पूरी तरह से तोड़ दिया गया है और ज्यादातर रास्ते पहले से ही कच्चे थे. इतना ही नहीं बिना बारिश के भी इन रास्तों से निकलना दुर्भर हो रहा है बाकी बारिश आने के बाद तो यहां से निकलना नामुमनिक है.’

ये भी पढ़े: नाले में फैली गंदगी से लोग होने लगे बीमार, सरकार को नहीं जनता की कोई फिक्र

लोगों ने आगे कहा कि ‘रास्ते कच्चे हो की वजह से यहां कीचड़ हो जाती है फिर पैदल भी नहीं निकला जाता बाइकों से निकलने वाले लोग तो गिरते रहते हैं. वार्ड में यदि कोई बीमार हो जाता है या कोई हादसा हो जाता है तो यहां एमबुलेंस भी नहीं पहुंचती वार्ड नंबर-4 में कैलास नगर और मोहननगर के लोग बिलकुल नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. यहां पर एक भी रास्ता पक्का नहीं है.’

सरकार को नहीं कोई चिंता

रास्ते खराब होने की वजह से अलावलपुर रोड या फिर अलीगढ़ रोड़ पर जा सकें. ये समस्या पिछले कई सालों से बनी हुई है. कई बार इस बारे में पार्षद और नगर परिषद में भी शिकायत का गई है, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. अमृत योजना के तहत धीमी गति से चल रहे विकास कार्य भी यहां लोगों की परेशानी को बढ़ा रहे हैं.

ये भी पढ़े: बिलासपुर बस अड्डे पर हुआ बड़ा हादसा, दो बसों के बीच आने व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस

आपको बता दें कि जब इस बारे में पलवल जिले की नगर आयुक्त मोनिका गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि ‘इस बारे में अधिकारियों से बात की जा चुकी है. अधिकारियों को शख्त निर्देश दिये हैं कि लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते ही जल्द ही इसका निपटारा किया जाए. जल्द ही इस बारे में नगर परिषद की मीटिंग होगी.  हमारी कोशिश यही है कि लोगों को इस तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.’

WATCH LIVE TV

Trending news