दिल्ली-NCR: बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत, इन इलाकों में घुटनों तक भरा पानी, मौसम विभाग की चेतावनी अगले 3 दिन रहें संभलकर
Advertisement

दिल्ली-NCR: बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत, इन इलाकों में घुटनों तक भरा पानी, मौसम विभाग की चेतावनी अगले 3 दिन रहें संभलकर

दिल्ली-NCR में कल रात से हो रही बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. बारिश ने मौसम का मिजाज तो बदल दिया है. 

दिल्ली-NCR: बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत, इन इलाकों में घुटनों तक भरा पानी, मौसम विभाग की चेतावनी अगले 3 दिन रहें संभलकर

राकेश भयाना/पानीपत दिल्ली-NCR में कल रात से हो रही बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. बारिश ने मौसम का मिजाज तो बदल दिया है. कई दिनों से चला आ रहा उमस का माहौल खत्म हो गया है और लंबी बरसात के बाद 27 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में कमी आई है. तो वहीं, बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली ही है.

लेकिन, साथ ही साथ बीमारी का खतरा भी बड़ गया है. लोगों का कहना है कि ‘बारिश से फसलों को तो बहुत लाभ होगा. लेकिन, 2 महीने पहले बनी सड़क से गलियों में पानी खड़ा हो गया है. उनका की ठेकेदार ने गलियों के लेवल को सही नहीं किया, जिससे पानी खड़ा होना शुरू हो गया है और सीवरेज भी ओवरफ्लो हो रहे हैं.’

ये भी पढ़ेः Raksha Bandhan 2021: इन देवताओं को राखी बांधने से पूरी होंगी सभी मनोकामना, ऐसी है हिंदू धर्म में मान्यता

लोगों ने आगे कहा कि ‘पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. इस बारिश से एक ही लाभ है कि गर्मी से राहत मिली है. बारिश में पानी खड़े होने से मलेरिया डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है.’ वही एक स्थानीय महिला ने कहा कि ‘गली में पहली बार देख रहे हैं कि पानी भरा है, जिससे आने में बड़ी समस्या हो रही है. लेकिन गर्मी से कुछ राहत मिली है.’

दिल्ली की सड़कों पर भरा पानी

खबरों की मानें तो बारिश से दिल्लीवासियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के ITO  की सड़क पर भी पानी भर गया है. इसके अलावा आजादपुर अंडरपास में भी 1.5 फीट तक पानी जमा हो गया है. जलभराव की वजह से आजादपुर अंडरपास बंद कर दिया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि ‘इन रास्तों पर जाने से बचें.’

ये भी पढ़ेः Raksha Bandhan 2021: राहुकाल और भद्रा में बहनें क्यों नहीं बांधती राखी, रावण-शिव तांडव से जुड़ी है पौराणिक कथा

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है. इतना ही नहीं आज पूरा दिन दिल्ली-NCR में बारिश होने की भी संभावना जताई है. मौसम विभाग ने दिल्ली, बहादुरगढ़, फरीदाबाद,  बल्लभगढ़, लोनी देहात, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और कैथल में आज तेज बारिश होने की खबर भी दी है.

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पानीपत, गन्नौर, सोनीपत, नरवाना, जींद, रोहतक, झज्जर, पलवल, करनाल, सहारनपुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर, शामली, बड़ौत और बागपत में भी बारिश होने का अनुमान जताया है.

WATCH LIVE TV

Trending news