सोशल एक्टिविस्ट ने सोनाली फोगाट को भेजा कानूनी नोटिस, अनुसूचित जाति के अपमान का आरोप
Advertisement

सोशल एक्टिविस्ट ने सोनाली फोगाट को भेजा कानूनी नोटिस, अनुसूचित जाति के अपमान का आरोप

सोशल एक्टिविस्ट और अधिवक्ता रजत कलसन ने सोनाली फोगाट से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही है.

भाजपा नेता सोनाली फोगाट

रोहित कुमार/ हिसार : सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीतने वाली भाजपा नेता सोनाली फोगाट एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार उनसे जुड़ते एक विवाद पर चर्चा हो रही है.

दरअसल, हांसी के रहने वाले सोशल एक्टिविस्ट और अधिवक्ता रजत कलसन ने सोनाली फोगाट को कानूनी नोटिस भेजा है.

फेसबुक लाइव के दौरान अनुसूचित जाति के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने पर एक्टिविस्ट रजत कलसन ने सोनाली को यह नोटिस भेजा है. कलसन ने सोनाली फोगाट से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही है.

दरअसल 24 जुलाई को सोनाली फोगाट आदमपुरा के बालसमंद क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग में शामिल होने पहुंची थीं. इस दौरान किसानों ने मीटिंग का विरोध भी कर दिया था. इसी बीच सोनाली फोगाट फेसबुक पर लाइव आई थीं.

आप भी देखें वीडियो 

कलसन ने आरोप लगाया है कि इसी वीडियो में सोनाली फोगाट ने अनुसूचित जाति से संबंधित एक शब्द का इस्तेमाल किया जो केंद्र व राज्य सरकार ने प्रतिबंधित किया है.

WATCH LIVE TV

कलसन ने कहा कि सोनाली फोगाट के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं। उन सभी ने इस वीडियो को देखा. इस वीडियो के माध्यम से सोनाली फोगाट ने पूरे अनुसूचित जाति वर्ग को अपमानित करने का काम किया है. इसलिए वह सर्वाणिक रूप से माफी मांगें।

 

Trending news