स्कूल खुलने पर छात्रों के चेहरे पर दिखी खुशी, सरकार का किया धन्यवाद
Advertisement

स्कूल खुलने पर छात्रों के चेहरे पर दिखी खुशी, सरकार का किया धन्यवाद

हरियाणा में कोरोना वायरस की वजह से 22 अप्रैल से बंद सरकारी और निजि स्कूलों 16 जुलाई यानी की आज से खोल दिया गया है. कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने के बाद ही प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया है.

स्कूल खुलने पर छात्रों के चेहरे पर दिखी खुशी, सरकार का किया धन्यवाद

राजेश खत्री/सोनीपत: हरियाणा में कोरोना वायरस की वजह से 22 अप्रैल से बंद सरकारी और निजि स्कूलों 16 जुलाई यानी की आज से खोल दिया गया है. कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने के बाद ही प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया है. सोनीपत के सरकारी स्कूल की छात्राओं ने सरकार के इस फैसले की काफी सरहाना की है और सभी छात्र काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.

सोनीपत का राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जिसे खुलते ही पहले दिन 9वी से 12वीं तक की छात्राओं में अच्छी खासी दिलचस्पी देखने को मिले और जब छात्राएं विद्यालय के गेट पर पहुंची तो उन्हें सबसे पहले सैनिटाइजर किया. अपने अध्यापक और अभिभावकों मंजूरी पत्र दिखाकार क्लास शुरू की गई. छात्राओं ने बताया कि वह ऑनलाइन के माध्यम से सही ढंग से पढ़ाई नहीं हो पा रही थी.’

ये भी पढ़े: 'बालिका वधू' में दादीसा का किरदार निभाने वाली सुरेखा सीकरी ने दुनिया को कहा अलविदा

छात्रों ने सरकार का जताया अभार

छात्रों ने आगे बताया कि ‘अब सरकार ने विद्यालय खोल दिए हैं तो वह ग्राउंड जीरो पर आकर अच्छे से पढ़ाई कर सकते हैं. वह स्कूल खोलने पर हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग का धन्यवाद भी कर रहे हैं और उन्हें स्कूल में आकर बेहद खुशी है.’ इसी के साथ सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल संतोष राठी ने बताया कि ‘सरकार के दिशा निर्देश अनुसार यहां पर हर तरह के नियमों का पालन बच्चों से करवाया जा रहा है.’

उन्होंने आगे बताया कि ‘यहां पर दो हिस्सों में बच्चों को बांटा गया है 50% और 50% अलग-अलग रहेंगे और हाजरी के मुताबिक 80% बच्चे यहां पहले ही दिन पहुंचे हैं और सभी क्लासों के विद्यार्थियों से उनके परिजनों की लिखित सहमति भी यहां ली गई है. एक बेंच पर एक ही विद्यार्थी को बैठने की अनुमति होगी और चारों कक्षाओं को चार अलग-अलग हिस्सों में बांट दिया गया है.’

ये भी पढ़े: हरियाणा में आज से इन गाइडलाइनों के साथ खुले स्कूल, यहां पढ़े पूरी डिटेल

गौरतलब है कि विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन और मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम भी जारी रखा जाएगा, जो विद्यार्थी ऑनलाइन क्लास लेना चाहेंगे, उन्हें इसकी अनुमति होगी. विद्यार्थियों को उनके माता-पिता की लिखित अनुमति मिलने पर ही कक्षाओं में आने की अनुमति दी जाएगी.

आपको बता दें कि कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं 23 जुलाई को शुरू होंगी. पहली से 5वीं तक की कक्षाएं शुरू करने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news