CM को मिली धमकी के बाद रैन सेल्टर्स पर लिखा ‘खालिस्तान समर्थन नारे’, कोट कहलूर थाने में FIR दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस
Advertisement

CM को मिली धमकी के बाद रैन सेल्टर्स पर लिखा ‘खालिस्तान समर्थन नारे’, कोट कहलूर थाने में FIR दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस

 बिलासपुर के नैनादेवी से कोलांबाला टोबा सड़क पर लगाए गए मील के पत्थरों व रैन सेल्टर्स पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा वॉल राइटिंग के जरिये खालिस्तान समर्थन नारे लिखे जाने से पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल है.

CM को मिली धमकी के बाद रैन सेल्टर्स पर लिखा ‘खालिस्तान समर्थन नारे’, कोट कहलूर थाने में FIR दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस

विजय भारद्वाज/हिमाचल प्रदेशः बिलासपुर के नैनादेवी से कोलांबाला टोबा सड़क पर लगाए गए मील के पत्थरों व रैन सेल्टर्स पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा वॉल राइटिंग के जरिये खालिस्तान समर्थन नारे लिखे जाने से पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल है. गौरतलब है कि शक्तिपीठ नैनादेवी मंदिर में 9 अगस्त से 16 अगस्त तक श्रवण अष्टमी मेले का आयोजन होना है, जिसमें पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश सहित देशभर श्रद्धालु मां के दर्शनों के लिए आते है.

ऐसे में मेले से ठीक कुछ दिनों पहले खालिस्तान समर्थकों द्वारा नैनादेवी से कोलांबाला टोबा तक खालिस्तान जिंदाबाद, खालिस्तान की हद शुरू, खालिस्तान बिच तुहाड्डा स्वागत, रेफरेंडम 2021 सहित जॉइन एसएफजे लिखा होना किसी बड़ी साजिश की ओर संकेत करता दिखाई दे रहा है. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा कोट कहलूर पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी जिसके बाद पुलिस थाने में अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़े: Good News: 9 अगस्त तक पहुंच जाएगी किसानों के खाते में PM किसान योजना की 9वीं किस्त, यहां देखें डिटेल

पुलिस ने की जांच शुरू

मामले की जानकारी देते हुए बिलासपुर DSP राजकुमार ने बताया कि खालिस्तान समर्थकों द्वारा की गई वॉल राइटिंग के खिलाफ कोट कहलूर थाने में असमाजिक तत्वों के खिलाफ FIR दर्ज कर रेलिवेन्ट सेक्शन में छानबीन की जा रही है. आपको बता दें कि नैनादेवी से कोलांबाला टोबा तक खालिस्तान समर्थन के नारे लिखे जाने व हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 15 अगस्त पर झंडा फहराने पर खालिस्तानियों की ओर से धमकी देने के बाद प्रदेश में जांच एजेंसियां सजग हो गयी है और इन सभी मामलों को लेकर प्रदेश की सीमाओं से लेकर जगह-जगह नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news