एक्शन मोड में भगवंत मान, सरकारी नौकरियों का खोला पिटारा
Advertisement

एक्शन मोड में भगवंत मान, सरकारी नौकरियों का खोला पिटारा

पंजाब कैबिनेट ने शनिवार को कुल 25,000 सरकारी नौकरियां देने का प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें पंजाब पुलिस विभाग में 10,000 रिक्तियां और अन्य सरकारी विभागों में 15,000 रिक्तियां शामिल हैं

photo

चंडीगढ़- पंजाब में आम आदमी पार्टी एक्शन मोड मे नजर आ रही हैं. सत्ता की बागडोर संभालते ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बेरोजगारी दूर करने का फैसला लिया. 

पंजाब कैबिनेट ने शनिवार को कुल 25,000 सरकारी नौकरियां देने का प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें पंजाब पुलिस विभाग में 10,000 रिक्तियां और अन्य सरकारी विभागों में 15,000 रिक्तियां शामिल हैं

बता दें कि शपथ लेने के बाद, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को पहली कैबिनेट बैठक की.

 

पंजाब पुलिस विभाग में 10,000 रिक्तियों और अन्य सरकारी विभागों में 15,000 रिक्तियों सहित कुल 25,000 सरकारी नौकरियां प्रदान करने का प्रस्ताव पारित किया.

राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने यहां पंजाब भवन में मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, "कैबिनेट ने पंजाब पुलिस विभाग में 10,000 रिक्तियों और अन्य सरकारी विभागों में 15,000 रिक्तियों सहित कुल 25,000 सरकारी नौकरियां प्रदान करने का प्रस्ताव पारित किया है"

इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने चुनावी वादों में कहा था कि सरकार बनने के बाद वे बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे.

साथ ही आपको ये भी बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान, केजरीवाल ने राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार और नशीली दवाओं के खतरे को नियंत्रित करने का भी वादा किया था.

बता दें कि इन मंत्रियों में से आठ पहली बार विधायक बने हैं. हरपाल सिंह चीमा, हरभजन सिंह, डॉ विजय सिंगला, लाल चंद, गुरमीत सिंह मीत हेयर, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रह्म शंकर जिम्पा, हरजोत सिंह बैंस और डॉ बलजीत कौर को शपथ दिलाई गई। कैबिनेट में मुख्यमंत्री सहित 18 पद हैं.

 

Trending news