Fazilka News:  फाजिल्का के गांव कटैहड़ा में सरकारी स्कूल के बाहर गांववासी इकट्ठे हो गए जिन्होंने जोरदार रोष प्रदर्शन किया है. आरोप है कि स्कूल में पढ़ने वाली गांव की लड़कियों से स्कूल के एक अध्यापक द्वारा गलत हरकत की जा रही है और भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसको लेकर गांव के लोगों में रोष पाया जा रहा है और अध्यापक के खिलाफ स्कूल के बाहर इकट्ठे होकर कार्यवाही की मांग की जा रही है. हालांकि इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गांव की महिला संतोष, सीमा देवी, बिंदर, मंजू रानी व अन्य महिलाओं ने बताया कि गांव की बहुत सी लड़कियां सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं. जहां स्कूल के एक डीपी अध्यापक द्वारा अक्सर ही उनके साथ भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल किया जाता है और गलत हरकत की जाती है. लड़कियों ने उन्हें बताया इसके बाद उन्हें गुस्सा आया और वह गांव के लोगों सहित स्कूल के बाहर पहुंच गए और धरना लगा दिया. फिलहाल उनके द्वारा इस मामले में सख्त कार्यवाही की मांग की जा रही है.


स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि गांव के लोगों द्वारा उन्हें शिकायत दर्ज करवाई गई है. जिसे लिखित रूप में लिया गया है और उसे DEO के ध्यान में लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले भी उन्हें गांव के लोगों द्वारा शिकायत की गई थी. जिसमें उनके द्वारा उक्त अध्यापक को बुलाकर समझाया गया था और चेतावनी भी दी गई थी.


हालांकि उनके द्वारा लिखित में सीनियर अधिकारियों को भेज दिया गया है जो भी कार्यवाही बनेगी उनके द्वारा की जाएगी. हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. हालांकि मौके पर पहुंचे फाजिल्का के डीएसपी कंवलपाल सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था न बिगड़े इसलिए पुलिस बल तैनात किया गया है. जबकि स्कूल मैनेजमेंट का कहना है कि इस मामले में बनता एक्शन लिया जा रहा है.