Aaj Ka Panchang 28 May 2024: 28 मई को दिन मंगलवार और ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. पंचमी तिथि दोपहर 3 बजकर 25 मिनट तक रहेगी. मंगलवार देर रात 2 बजकर 06 मिनट तक बह्म योग और सुबह 9 बजकर 37 मिनट उत्तराषाढ़ा नक्षत्र रहेगा. आज पहला बुढ़वा मंगल भी है. यह इस साल का पहला बुढ़वा मंगल है. कहा जाता है कि इस दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करने से जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तिथि: पंचमी
वार: मंगलवार
करण: तैतिल
पक्ष: कृष्ण
नक्षत्र: उत्तराषाढ़ा
योग: ब्रह्म


ये भी पढे़ं- 89 वर्ष के मतदाता ने अपने घर पहुंची प्रशासन की टीम का भंगड़ा डाल कर दिया स्वागत


दुर्महूर्त- 7:51 से 8:45 तक रहेगा. 
कुलिक- 1:16 से 2:11 तक रहेगा. 
कंटक- 6:02 से 6:56 तक रहेगा. 
राहुकाल- 3:19 से 5:00 तक रहेगा. 
यमघण्ट- 9:39 से 10:33 तक रहेगा. 
यमगंड- 8:31 से 10:13 तक रहेगा.
गुलिक काल- 11:55 से 1:37 तक रहेगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)