Swapna Shastra: क्या आपको भी सपने में दिखाई देते हैं घर? जो देते हैं शुभ-अशुभ संकेत
Advertisement

Swapna Shastra: क्या आपको भी सपने में दिखाई देते हैं घर? जो देते हैं शुभ-अशुभ संकेत

कहते है कि हम सपने में जो भी देखते हैं उन सभी सपनों का कोई न कोई मतलब होता है. इसमें सपने में अलग-अलग तरह के घर देखना भी शामिल है. 

Swapna Shastra: क्या आपको भी सपने में दिखाई देते हैं घर? जो देते हैं शुभ-अशुभ संकेत

नई दिल्‍ली: कहते है कि हम सपने में जो भी देखते हैं उन सभी सपनों का कोई न कोई मतलब होता है. इसमें सपने में अलग-अलग तरह के घर देखना भी शामिल है. क्योंकि हर इंसान अक्सर अपने घर को लेकर खुली आंखों से सपने देखता है और अगर घर हर दिन सपने में दिखे तो उसके कई खास मतलब होते हैं.

घर से जुड़े शुभ-अशुभ संकेत

घर बनते देखनाः- शास्त्रों के अनुसार सपने में घर बनते देखना बेहद ही शुभ माना जाता है. इसका मतलब, जल्द ही आपको अच्छे समाचार मिलने वाले हैं या फिर सम्‍मान-प्रसिद्धी मिलने वाली है. यह धन-लाभ का भी संकेत हो सकता है.

बचपन का घर देखनाः- अगर सपने में आपको सपने में पैतृक घर या फिर वो घर जिसमें आपने अपने बचपन बिताया है तो इसका मतलब आपके दांपत्‍य जीवन में खुशियां आने वाली हैं.

ये भी पढ़े: Horoscope, 31 July 2021: इन पांच राशि वाले लड़कों की आज चमक सकती है किस्मत, इन राशि से लगाए पता

मिट्टी का घर देखनाः- सपने में मिट्टी का घर देखना अशुभ माना जाता है. इसलिए हर काम सोच-समझकर करना चाहिए.

कुटिया देखनाः- सपने में कुटिया देखना शुभ माना जाता है. क्योंकि यह जीवन में खुशियां आने का शुभ संदेश देते है.  

बड़ी बिल्डिंग देखनाः- इस तरह के सपने देखना संपन्नता आने के संकेत देता है और अगर बिल्डिंग के सामने हरा-भरा लॉन हो तो बेहद शुभ माना जाता है.

बड़ा दरवाजा खुलते देखनाः- इस तरह का सपना देखना बताता है कि आपको जल्द ही कोई अचंभित करने वाली सफलता मिल सकती है.

WATCH LIVE TV

Trending news