डाकघर द्वारा नीरज चोपड़ा के सम्मान में बनवाए गए सुनहरे रंग के Letter Box
Advertisement

डाकघर द्वारा नीरज चोपड़ा के सम्मान में बनवाए गए सुनहरे रंग के Letter Box

टोक्यो में नीरज चोपड़ा द्वारा गोल्ड मेडल जीतने के बाद पूरे देश में उन्हें अपनी-अपनी तरह से सम्मान दिया जा रहा है. उन्हें सम्मान में डाकघर भी पीछे नहीं है.

डाकघर द्वारा नीरज चोपड़ा के सम्मान में बनवाए गए सुनहरे रंग के Letter Box

राकेश भयाना/पानीपतटोक्यो में नीरज चोपड़ा द्वारा गोल्ड मेडल जीतने के बाद पूरे देश में उन्हें अपनी-अपनी तरह से सम्मान दिया जा रहा है. उन्हें सम्मान में डाकघर भी पीछे नहीं है. पानीपत के मुख्य डाकघर द्वारा नीरज के सम्मान में दो सुनहरे रंग के लेटर बॉक्स बनाए गए, जिनमें से एक लेटर बॉक्स मुख्य डाकघर और दूसरा लेटर व नीरज चोपड़ा के गांव खंडरा में लगाया गया.

मुख्य डाकघर के द्वारा सुनहरे रंग के लेटर बॉक्स का नीरज के दादा धर्म सिंह के द्वारा उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य डाकघर के सीनियर सुप्रिडेंट रंजीत सिंह ने कहा कि ‘नीरज चोपड़ा के द्वारा ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने के बाद हमारे ट्रेडिशनल रंग लाल रंग से हटकर सुनहरे रंग का यह लैटर बॉक्स लगाया गया है.’

ये भी पढ़ेः गुरुग्राम पहुंचे CM खट्टर, ई-थ्री व्हीलर और ई-ऑटो रिक्शा योजना का किया शुभारंभ

उन्होंने आगे बताया कि ‘नीरज को सम्मान देने का डाकघर का एक छोटा सा प्रयास है.’ तो वहीं, नीरज के दादा धर्म सिंह ने कहा कि ‘डाकघर और देशवासियों के द्वारा मिल रहे सम्मान के लिए धन्यवाद किया.’

WATCH LIVE TV

Trending news