Who is Tanveer Sangha? "आप नहीं, आपका काम बोलता है..." पढ़ें ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल पंजाबी नौजवान तनवीर संघा की कहानी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1818710

Who is Tanveer Sangha? "आप नहीं, आपका काम बोलता है..." पढ़ें ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल पंजाबी नौजवान तनवीर संघा की कहानी

पिता जोगा सांघा ने बताया कि तनवीर ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी लंबे समय से खेल रहे हैं पर चोट के कारण कुछ समय के लिए वह खेल नहीं पाए, लेकिन अब उन्हें दोबारा खेलने का मौका मिला है इसलिए वह खुश हैं. 

Who is Tanveer Sangha? "आप नहीं, आपका काम बोलता है..." पढ़ें ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल पंजाबी नौजवान तनवीर संघा की कहानी

Who is Australia's Tanveer Sangha? किसी ने खूब कहा है, "आप नहीं आपका काम बोलता है..." ये वाक्य ऑस्ट्रेलिआ के पंजाबी नौजवान तनवीर सांघा पर खूब बैठता है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया द्वारा भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए जो 18 सदस्यीय टीम का एलान किया गया है, उसमें तनवीर को भी मौका दिया है. 

इतना ही नहीं वर्ल्ड कप 2023 के 18 सदस्यीय टीम के अलावा तनवीर को साउथ अफ्रीका के स्क्वाड में भी शामिल किया गया है और अगर उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलता है, तो वह ऑस्ट्रेलिआ के इतिहास में भारतीय मूल के दूसरे ऐसे खिलाड़ी होंगे जो नेशनल टीम के लिए खेलेंगे. तनवीर सांघा ऑस्ट्रेलिआ के खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी जड़ें पंजाब से जुड़ी हैं, क्योंकि उनके पिता का जन्म पंजाब में ही हुआ था. वह जालंधर जिले रहने वाले थे और 1997 में ऑस्ट्रेलिआ चले गए थे. 

इस दौरान ज़ी मीडिया ने तनवीर के पिता जोगा सांघा से बातचीत की जिन्होंने बताया कि वह और उनका बेटा दोनों खिलाड़ी हैं और दोनों में खेल के प्रति काफी  जूनून है. बता दें कि तनवीर ने अपने करियर की शुरुआत से ही सेलेक्टर्स को प्रभावित किया हुआ था. चाहे बीबीएल हो या ऑस्ट्रेलिआ ए के लिए उनका प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिआ के सेलेक्टर्स की नज़रें उन पर बनी हुई थी. 

इस दौरान ऑस्ट्रेलिआ के दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग द्वारा भी कहा गया था कि तनवीर को जल्द से जल्द सीनियर टीम में मौका देना चाहिए। हालांकि इस बीच कुछ 6 महीनों के लिए तनवीर चोटिल रहे लेकिन फिर भी खेल के प्रति अपने जूनून को नहीं छोड़ा. 

पिता जोगा सांघा ने बताया कि तनवीर ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी लंबे समय से खेल रहे हैं पर चोट के कारण कुछ समय के लिए वह खेल नहीं पाए, लेकिन अब उन्हें दोबारा खेलने का मौका मिला है इसलिए वह खुश हैं. उन्होंने कहा कि, "तनवीर बहुत छोटा है. बोर्ड ने उन्हें मौका दिया और अनुभव देने के लिए उन्हें कई दौरों पर ले गए और मौका मिलना तो आपके प्रतिभा पर निर्भर करता है." 

6 महीने क्रिकेट से दूर रहने पर उन्होंने यह भी कहा कि "4 महीने वो पीठ के निचले हिस्से में तनाव और 2 महीने एंकल मुड़ने के कारण क्रिकेट से दूर रहा लेकिन वह तनाव नहीं लेता क्योंकि खेल में यह चलता रहता है और हम घबराते नहीं हैं क्योंकि हम जानते हैं कि जब हम वापसी करेंगे तो अच्छे से उभर कर आएंगे. 

उन्होंने यह भी बताया कि "तनवीर दिवंगत शेन वॉर्न और भारत के युजवेंद्र चहल से प्रेरणा लेता है. वह गॉड गिफ्टेड स्पिनर है और अपनी गेंदबाजी में खुद ही मिश्रण करता रहता है.  बातें तो कुछ ऐसी भी हैं कि तनवीर को नाथन लियोन के रिप्लेसमेंट के तौर पर भी देखा जा रहा है, तो इस जोगा सांघा ने कहा, "कोई कहता है कि वह नाथन लियोन या और भी कई खिलाड़ियों के साथ तुलना की जाती है, पर यह तनवीर पर निर्भर करता है, यह उसके फॉर्म और उसकी कड़ी मेहनत पर निर्भर करता है." 

उन्होंने कहा कि "ऑस्ट्रेलिआ के सेलेक्टर्स को तनवीर का खेल बहुत पसंद है." शायद यही कारण है कि बोर्ड द्वारा तनवीर पर भरोसा किया जा रही है और उनको मौका भी दिया जा रहा है. इसलिए किसी ने सही कहा है कि, "आप नहीं आपका काम बोलता है..."

जोगा ने बताया कि "हमारे परिवार से कोई भी क्रिकेट नहीं खेलता था. मैंने वॉलीबॉल, कबड्डी और कई अन्य खेल. तनवीर एक अच्छे एथलीट है. वह रग्बी, फुटबॉल और वॉलीबॉल जैसे कई खेल खेलता है. तनवीर ने क्रिकेट की शुरुआत एक बल्लेबाज के रूप में की थी, लेकिन बाद में जब वह 13 साल का था तो मैंने उसे स्पिन आजमाने के लिए कहा और वह सीखने में बहुत अच्छा है. वह शुरू में तेज गेंदबाजी करता था और एक अच्छा बल्लेबाज भी था लेकिन बाद में वह एक अच्छा स्पिनर निकला." 

गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप में एक स्क्वॉड में अधिकतम 15 खिलाड़ी हो सकते हैं और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, इन्हीं 18 खिलाड़ियों में से 15 खिलाड़ी चुने जाएंगे और बाकी को रिजर्व में रखा जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Chandigarh-Shimla Highway: चंडीगढ़ से शिमला जाने वालों के लिए बड़ी खबर! परवाणु-धर्मपुर रोड पर बहाल हुई बस सेवा

(For more news apart from who is Tanveer Sangha and ICC Cricket World Cup 2023, stay tuned to Zee PHH)

Trending news