Kullu News: कुल्लू के मॉलरोड़ में नए साल पर जश्न का मौहल देखने को मिलेगा. 25 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक कुल्लू में 'कुल्लू कार्निवल' मनाया जाएगा. ढालपुर मॉल रोड़ पर कुल्लवी कलाकार प्रस्तुति देंगे.
Trending Photos
Kullu News: पर्यटन नगरी मनाली, मणिकर्ण, कसोल में क्रिसमस और नए साल की तैयारी के लिए होटल कारोबारियों ने कमर कस ली है. वहीं, कुल्लू शहर में भी नगर परिषद कुल्लू द्वारा पहली बार कुल्लू कार्निवल का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में 7 दिनों तक यहां विभिन्न संस्कृति कार्यक्रमों की भी धूम मची रहेगी.
25 से 31 दिसंबर तक शाम के समय सांस्कृतिक संध्या का होगा आयोजन
इसके लिए नगर परिषद कुल्लू द्वारा रूपरेखा तैयार की गई है, जिसके तहत 25 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक शाम के समय यहां सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला कुल्लू के कलाकार अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने बताया कि कुल्लू शहर में भी सैलानियों को आकर्षित करने के लिए पहली बार यह कदम उठाए जा रहा है, ताकि सैलानी कुल्लू शहर में भी कुल्लू कार्निवाल का आनंद उठा सकें और यहां भी पर्यटन कारोबारी को इसका फायदा हो सके.
Weather News: इन क्षेत्रों में बढ़ेगी ठंड़, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
स्टार कलाकार दर्शकों का करेंगे मनोरंजन
नगर परिषद कुल्लू द्वारा इसके लिए कमेटी का भी गठन किया गया है, जिसके तहत मॉल रोड में दुकान भी लगाई जाएंगी और शाम के समय सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा. अनुभव शर्मा ने बताया कि स्टार कलाकारों में 25 दिसंबर को पायल और कुशल वर्मा, 26 को तोशी, 27 को खुशबू और राज ठाकुर, 28 को जादूगर शो और गोपाल चौधरी, 29 को गोपाल शर्मा, 30 को रमेश ठाकुर और 31 दिसंबर को ठाकुर दास राठी लोगों का मनोरंजन करेंगे.
WATCH LIVE TV