CBSE Date Sheet 2021: आज जारी का जाएगी Term-1 की डेटशीट, ऐसे करें Download
Advertisement

CBSE Date Sheet 2021: आज जारी का जाएगी Term-1 की डेटशीट, ऐसे करें Download

सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने हाल ही में 2022 की परीक्षा के लिए बड़ा बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दो टर्म (Term) में आयोजित की जाएगी, जैसे- (Term-1) की परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी.

CBSE Date Sheet 2021: आज जारी का जाएगी Term-1 की डेटशीट, ऐसे करें Download

नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने हाल ही में 2022 की परीक्षा के लिए बड़ा बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दो टर्म (Term) में आयोजित की जाएगी, जैसे- (Term-1) की परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी. तो वहीं, (Term-2) की परीक्षा मार्च और अप्रैल में आयोजित की जाएगी.

इसी के साथ बोर्ड ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा है कि ‘10वीं और 12वीं की टर्म-1 की परीक्षाओं की डेटशीट (CBSE Date Sheet 2021) 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी. डेटशीट जारी होने के बाद छात्र cbse.nic.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे.’ नोटिस के मुताबिक बोर्ड की तरफ से सिर्फ मुख्य विषयों की परिक्षाओं के लिए Date Sheet जारी की जाएगी.

बोर्ड की तरफ से कक्षा 12 में 114 विषय और 75 विषय संचालित किए जाते हैं. परिक्षाओं के लिए 40-45 दिनों की अवधि पूरा करने के उद्देश्य से बोर्ड ने विषयों को 'मेजर' और 'माइनर' कटेगरी में विभाजित किया है.

ऐसे करें डेटशीट डाउनलोड

पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.

डेटशीट लिंक पर क्लिक करें.

ओपन होने के बाद एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

WATCH LIVE TV

Trending news