83 ट्रेलर : रोमी देव के रूप में दीपिका...कपिल देव के परिवार से मिले ऐसे रिव्यू
रणवीर सिंह तत्कालीन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. तो वहीं, दीपिका पादुकोण भी हैं जो कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभाएंगी.
Trending Photos
)
चंडीगढ़- 83 के ट्रेलर रिलीज होने के बाद सिनेमा और क्रिकेट दोनों के फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. बार बार रिपीट कर फैंस ट्रेलर को देख रहे हैं.
आपको बता दें कि कबीर खान द्वारा निर्देशित, फिल्म 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की पहली विश्व कप जीत की कहानी बताई है.
रणवीर सिंह तत्कालीन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. तो वहीं, दीपिका पादुकोण भी हैं जो कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभाएंगी.
3 मिनट 49 सेकेंड का ये पूरा ट्रेलर हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे कपिल देव की पूरी जर्नी इसमें दिखाई गई हैं. ट्रेलर देखते हुए कई ऐसे मौके आएंगे जब इन स्टार्स के रूप में आपको असली क्रिकेटर्स नज़र आएंगे.
पूर्व क्रिकेटर ने ट्रेलर पर अपनी प्रतिक्रिया और साथ ही दीपिका के रोमी के रूप में अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. कपिल ने कहा कि मैं Mix सोचता हूं, क्योंकि मुझे नहीं पता कि 83 में मेरी पत्नी की भूमिका कितनी है. इसलिए किसी को यह एहसास नहीं होता कि वे वहां क्या करने की कोशिश कर रहे हैं।"
कपिल ने कबूल किया कि उन्हें नहीं पता था कि फिल्म कैसे निकलेगी, मेकर्स क्या डालेंगे, लेकिन धीरे-धीरे पूरी टीम को यकीन हो गया कि वे उस पर फिल्म बना रहे हैं.
More Stories