हर सपना बताता है आपका भविष्य, जानें शुभ संकेत या होगी कुछ अनहोनी !
Advertisement

हर सपना बताता है आपका भविष्य, जानें शुभ संकेत या होगी कुछ अनहोनी !

सपने से जुड़ी कई बातें और इनकी व्याख्या स्वप्न शास्त्र में की गई है. वैसे तो सपनों पर कई तरह के शोध किए जाते रहे हैं लेकिन स्वप्न शास्त्र का मानना है कि जो भी सपना हम देखते हैं उसका कोई न कोई मतलब जरूर होता है.

photo

चंडीगढ़- Dream Interpretation: हर व्यक्ति सोने के दौरान कोई न कोई सपना जरूर देखता है. कहा जाता है कि हर सपने का कोई न कोई मतलब जरूर होता हैं.

सपने से जुड़ी कई बातें और इनकी व्याख्या स्वप्न शास्त्र में की गई है. वैसे तो सपनों पर कई तरह के शोध किए जाते रहे हैं लेकिन स्वप्न शास्त्र का मानना है कि जो भी सपना हम देखते हैं उसका कोई न कोई मतलब जरूर होता है.

किसी ना किसी बात को लेकर हम अक्सर रो देते है, लेकिन क्या आपने कभी सपने में खुद को रोते हुए देखना का अनुभव किया है. या फिर किसी छोटे बच्चे या किसी दूसरे व्यक्ति को रोते हुआ देखा है.

अगर इस तरह का कोई सपना इंसान देखता है तो वो कहीं न कहीं डर जाता है कि सपने में खुद को रोते देख उसके साथ कुछ बुरा होने वाला हैं.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार हम आपको बताएंगे कि ऐसे सपने आपको क्या संकेत देना चाहते हैं. कहा जाता है कि सपने में हमें भविष्य को लेकर काफी आगाह किया जाता हैं.

स्वप्न शास्त्र बताता है कि सपने में रोते हुए देखना वास्तविकता में कुछ शुभ होने का सूचक माना जाता है. यह लोगों में महज एक धारणा बनी हुई है कि जब किसी को अपने सपनों में विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, तो इसका मतलब वास्तविकता में उनके जीवन में कुछ अच्छा होने की संभावना होती है.

सपने में खुद को रोता हुआ देखना-

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, अगर आप सपने में खुद को रोता हुआ पाते हैं तो ये बेहद ही शुभ और अच्छा संकेत है. ऐसा सपना आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने के संकेत भी देता है. इसका अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन में बदलाव होने वाला है. जल्द ही आपकी परिस्थितियां आपके पक्ष में होने वाली हैं. 

अगर आप सपने में रोना देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह असल जिंदगी में आपके मान सम्मान में वृद्धि का संकेत होता है. इस सपने के अनुसार कहा जा सकता है कि जल्द ही समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा. 

कई बार व्यक्ति सपने में बच्चे को भी रोते हुए देखता है. इस तरह के सपने इस बात का संकेत देते हैं की जल्द ही आपके जीवन में कोई परेशानी दस्तक देने वाली है.

दूसरे को रोते हुए देखना: कभी-कभी आप सपने में देखते हैं कि कोई व्यक्ति एक कोने में बैठकर धीरे-धीरे रो रहा है. यूं तो इस तरह के सपने काफी डरावने होते हैं, लेकिन असल जिंदगी में यह आपके लिए शुभ संकेत लेकर आते हैं.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार आने वाला समय आपके लिए शांति भरा होगा, साथ ही ऐसा सपना देखने वालों की सारी टेंशन भी आने वाले समय में खत्म हो जाती है.

Trending news