1 अक्टूबर को मनाया गया था पहला World Senior Citizen’s Day, जानें कब और क्यों हुई इसकी शुरुआत
Advertisement

1 अक्टूबर को मनाया गया था पहला World Senior Citizen’s Day, जानें कब और क्यों हुई इसकी शुरुआत

 हर साल 21 अगस्त को पूरे देश में World Senior Citizen’s Day मनाया जता है. इसकी शुरुआत साल 1991 में हुई थी.

1 अक्टूबर को मनाया गया था पहला World Senior Citizen’s Day, जानें कब और क्यों हुई इसकी शुरुआत

नई दिल्लीहर साल 21 अगस्त को पूरे देश में World Senior Citizen’s Day मनाया जाता है. इसकी शुरुआत साल 1991 में हुई थी. उस वक्त संयुक्त राष्ट्र ने साल 1990 में व्यस्क वृद्ध नागरिकों के सम्मान में वर्ल्ड सीनियर सिटिजंस डे मनाने का ऐलान किया था. इस खास मौके पर दुनियाभर में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. तो चलिए जानते हैं इसके इतिहास के बारे में.

जानें, वर्ल्ड सीनियर सिटिजंस डे का इतिहास

1990 में संयुक्त राष्ट्र ने व्यस्क नागरिकों के सम्मान में हर साल वर्ल्ड सीनियर सिटिजंस डे मनाने का ऐलान किया था. उस वक्त सभी देशों में संयुक्त राष्ट्र के प्रयास की सराहना की गई थी. इसके बाद 1991 में 1 अक्टूबर को पहली बार वर्ल्ड सीनियर सिटिजंस डे मनाया गया और आज के समय में दुनियाभर में व्यस्क नागरिकों के कल्याण हेतु कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेः दिल्ली-NCR में रातभर हुई बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत, इन इलाकों में घुटनों तक भरा पानी, मौसम विभाग की चेतावनी अगले 3 दिन रहें संभलकर

जानें, इसका महत्व

आजकल के बच्चे माता-पिता या फिर घर के बुजुर्गों को तरजीह नहीं देते हैं. लेकिन, वो ये नहीं जानते कि बुजुर्गों के साथ रहने से घर की नींव मजबूत रहती है. क्योंकि वृद्ध व्यक्ति अपने अनुभव और योग्यता से मुश्किल कामों को भी आसान कर देते हैं. मगर सफल लोग आज भी कई अवसर पर बड़े-बुजुर्गों से राय लेते हैं. इसके लिए न सिर्फ वर्ल्ड सीनियर सिटिजंस डे पर, बल्कि सामान्य दिनों में भी व्यस्क नागरिकों की सेवा करनी चाहिए.

WATCH LIVE TV

Trending news