Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में निकली बंपर भर्तियां, जानें पूरी Details
Advertisement

Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में निकली बंपर भर्तियां, जानें पूरी Details

अभ्यर्थी भारतीय नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथी 05 अप्रैल 2022 तय की गई है. 

 

photo

चंडीगढ़- भारतीय नौसेना में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. नेवी ने 20 मार्च 2022 को एक नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके तहत नौसेना के आर्टिफिशियल अपरेंटिस (एए) और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (एसएसआर) यानी सेलर के 2500 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 

इन पदों पर अभ्यर्थियों को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया 29 मार्च 2022 से शुरू हो जाएगी. 

ऐसे करें अप्लाई-

अभ्यर्थी भारतीय नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथी 05 अप्रैल 2022 तय की गई है. 

जानें आखिरी तारीख-

ऑनलाइन एप्लिकेशन शुरू होने की तारीख - 29 मार्च 2022

एप्लिकेशन सबमिट करने की आखिरी तारीख - 05 अप्रैल, 2022

आर्टिफिशियल अपरेंटिस (AA) के लिए पोस्ट – 50

सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) के लिए पोस्ट – 2000

इतनी होगी महीने की सैलरी

बता दें कि नौसेना की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा, उन्हें शुरुआती ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही इस दौरान उन्हें हर महीने 14,600 रुपए तक का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.

ट्रेनिंग पीरियड खत्म होने के बाद सभी अभ्यर्थियों को नेवी के डिफेंस पे मैट्रिक्स लेवल-3 (Level- 3) में प्रमोट कर दिया जाएगा. इसके बाद उन्हें मंथली सैलरी (Monthly Salary) 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपए तक दी जाएगी.

वहीं, आर्टिफिशियल अपरेंटिस पोस्ट (Artificial Apprentice Post) के लिए चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 5200 रुपए तक का डीए (DA) भी दिया जाएगा. इस नौकरी में आप प्रमोशन (Promotion) के जरिए नेवी में मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर के रैंक तक जा सकते हैं.

Trending news