KVS Recruitment 2022: बिना परीक्षा के मिल सकती है नौकरी, जल्द करें आवेदन
Advertisement

KVS Recruitment 2022: बिना परीक्षा के मिल सकती है नौकरी, जल्द करें आवेदन

केंद्रीय विद्यालय में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इसके लिए (KVS भर्ती 2022), केंद्रीय विद्यालय NPGC, नबीनगर, औरंगाबाद ने टीचिंग (KVS भर्ती 2022) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. 

photo

चंडीगढ़- KVS भर्ती 2022: केंद्रीय विद्यालय में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इसके लिए (KVS भर्ती 2022), केंद्रीय विद्यालय NPGC, नबीनगर, औरंगाबाद ने टीचिंग (KVS भर्ती 2022) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. 

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन केवीएस भर्ती के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट nabinagar.kvs.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों (KVS भर्ती 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

ऐसे करें आवेदन-

बता दें कि इसके अलावा उम्मीदवार इन पदों के लिए इस लिंक https://nabinagar.kvs.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही, आप लिंक के माध्यम से आधिकारिक अधिसूचना (notification) देख सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पीजीटी (PGT), टीजीटी (TGT) समेत कईं पद भरे जाएंगे.

केवीएस भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां-

पीजीटी (PGT) और टीजीटी (TGT) के लिए इंटरव्यू की तिथि - 22 मार्च 2022

पीआरटी (PRT), पीजीटी सीएस (PGT CS) और इंस्ट्रक्टर के लिए इंटरव्यू कि तिथि - 23 मार्च 2022

केवीएस भर्ती 2022 के लिए रिक्ति डिस्क्रिप्शन-

पीजीटी – अंग्रेजी (English), हिंदी (Hindi), भौतिकी (Physics), गणित (Mathematics)
टीजीटी – अंग्रेजी (English), गणित (Mathematics), एसकेटी (SKT), हिंदी (Hindi)
पीजीटी (CS)
प्राथमिक शिक्षक (primary teacher)
कंप्यूटर प्रशिक्षक (computer instructor)
कोच (coach)
संगीत प्रशिक्षक (music instructor)

केवीएस भर्ती 2022 के लिए पात्रता मानदंड

पीजीटी (PGT)- संबंधित विषय में एनसीईआरटी के रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से दो साल की इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (Integrated Post Graduate Degree).

कंप्यूटर साइंस (Computer Science)- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या समकक्ष या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से कुल 50% अंकों के साथ बीई (BI) या बी.टेक (B.Tech) डिग्री. या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से M.Sc (कंप्यूटर साइंस) / MCA.

टीजीटी (TGT)- कम से कम 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन (Regional College of Education), एनसीईआरटी (NCERT) से चार साल की इंटीग्रेटेड डिग्री (Integrated Degree).

Trending news