National Science Day 2023: विज्ञान का हमारे जीवन में क्या और कितना महत्व (Importance of Science) है ये बता पाना शायद संभव ही नहीं है. आज हमारी दिनचर्या में काम आने वाली ऐसी कई चीजे हैं जो साइंस की देन हैं, जिनके बिना हमारा जीवन ही अधूरा है. ठीक उसी तरह जैसे हवा, पानी और पेड़-पौधों के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है. विज्ञान ने हमें ऐसी कई चीजें दीं हैं जिनसे हमारे बहुत से कार्य और जीवन आसान हो गया है. ऐसे में आज का दिन हम सभी के लिए बहुत खास है. आज का दिन पूरा देश 'विज्ञान दिवस' (Science Day) के रूप में मना रहा है. जी हां आज 28 फरवरी को 'राष्ट्रीय विज्ञान दिवस' (National Science Day) है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह है साल 2023 की थीम (National Science Day 2023 theme) 
हर साल 28 फरवरी को यह दिन भारत के महान वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रमन के सम्मान में मनाया जाता है. यह दिन हर साल एक नई थीम के साथ मनाया जाता है. हर साल की तरह इस साल राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 के लिए भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा मुख्य विषय 'वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान' (Global Science for Global Wellbeing) घोषित किया गया है. 


ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में अगले 3 दिन खराब रहेगा मौसम, जारी किया गया भारी बारिश का अलर्ट


यह है आज के दिन का इतिहास? (History of 28 National Science Day)
साल 1928 में आज ही के दिन भारत के भौतिकी वैज्ञानिकों में से एक सीवी रमन की दुनियाभर में प्रचलित 'रमन इफेक्ट' की खोज की पुष्टि की गई थी, जिसके लिए उन्हें साल 930 में उन्हें नोबेल प्राइज से सम्मानित भी किया गया था. इस दिन को खास अंदाज में सेलिब्रेट करने के लिए देशभर के अलग-अलग स्कूल और शैक्षणिक संस्थानों में स्टूडेंट्स को विज्ञान के प्रति जागरूक करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.  


ये भी पढ़ें- NTPC ने एक बार फिर रचा इतिहास, विश्व स्तर पर नंबर वन बनने का मिला खिताब


वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कही यह बात
इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी वैज्ञानिकों को इस 'नेशनल साइंस डे' की बधाई दी है. पीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि 
'राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सभी वैज्ञानिकों और अन्वेषकों को मेरी शुभकामनाएं. भारत विज्ञान की दुनिया में अनगिनत प्रगति कर रहा है और अनुसंधान और नवाचार के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र का पोषण कर रहा है'.


WATCH LIVE TV