दिल्ली से दोहा जाने वाले यात्री पहुंचे कराची, Qatar Airways ने मांगी माफी
Advertisement

दिल्ली से दोहा जाने वाले यात्री पहुंचे कराची, Qatar Airways ने मांगी माफी

कतर एयरवेज (Qatar Airways) क्यूआर579 को  जो कि दिल्ली से दोहा (Delhi to Doha) जा रही थी, जिसे अचानक पाकिस्तान (कराची) हवाई अड्डे के लिए डायवर्ट कर दिया गया. बता दें कुछ तकनीकी समस्या होने की वजह से इसका रूट डायवर्ट किया गया. 

दिल्ली से दोहा जाने वाले यात्री पहुंचे कराची, Qatar Airways ने मांगी माफी

नई दिल्ली: कतर एयरवेज (Qatar Airways) क्यूआर579 को  जो कि दिल्ली से दोहा (Delhi to Doha) जा रही थी, जिसे अचानक पाकिस्तान (कराची) हवाई अड्डे के लिए डायवर्ट कर दिया गया. बता दें कुछ तकनीकी समस्या होने की वजह से इसका रूट डायवर्ट किया गया. ताकि किसी तरह की कोई दुर्घटना न हो. फ्लाइट में 100 से भी ज्यादा यात्री सवार थे.

असुविधा के लिए मांगी माफी

इस बारे में कतर एयरवेज ने बयान जारी करते हुए कहा है कि कार्गो होल्ड में धुआं होने की आशंका के चलते फ्लाइट का रूट डायवर्ट किया गया. हालांकि विमान को कराची में सुरक्षित रूप से उतार गया. इस दौरान विमान में सवार यात्रियों को किसी तरह की कोई नुकसान नहीं हुआ. फिलहाल, पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है कि विमान में यह तकनीकी समस्या कैसे हुई.

इसके साथ ही कराची पहुंचे यात्रियों को दोहा पहुंचाने के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था भी जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों को हुई इस असुविधा के लिए माफी भी मांगी है. साथ ही आने वाले समय में ऐसी कोई असुविधा न होने की भी बात कही है.

WATCH LIVE TV

Trending news