Petrol Diesel Price 9 july: घरेलू गैस के बाद बढ़ सकता है पेट्रोल डीजल का भाव, जानें आज का रेट
इंडियन ऑयल कंपनियों की ओर से आज 9 जुलाई शनिवार के लिए पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं. नए दाम के अनुसार आज भी पेट्रोल डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज भी तेल केा दाम में राहत मिली है. वहीं, एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
Petrol Diesel Price 9 july: इंडियन ऑयल कंपनियों की ओर से आज 9 जुलाई शनिवार के लिए पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी गई हैं. नए दाम के अनुसार आज भी पेट्रोल डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज भी तेल के दाम में राहत मिली है. वहीं, एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि गैस के बाद पेट्रोल-डीजल का भाव भी बढ़ सकता है.
मालूम हो कि आखिरी बार 21 मई को केंद्र सरकार ने वाहन ईंधन पर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी, जिसके बाद तेल के रेट कम हो गए थे. ऐसे में कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो गए थे पेट्रोल 9.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था. तब से लेकर अभी तक वही दाम लागू हैं.
ये हैं आज का ताजा भाव
शहर पेट्रोल डीजल
चेन्नई 102.63 रुपये प्रति लीटर 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता 106.03 रुपये प्रति लीटर 92.76 रुपये प्रति लीटर
मुंबई 111.35 रुपये प्रति लीटर 97.28 रुपये प्रति लीटर
जयपुर 108.48 रुपये प्रति लीटर 93.72 रुपये प्रति लीटर
दिल्ली 96.72 रुपये प्रति लीटर 89.62 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ 96.57 रुपये प्रति लीटर 89.76 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम 97.18 रुपये प्रति लीटर 90.05 रुपये प्रति लीटर
नोएडा 96.57 रुपये प्रति लीटर 89.96 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़ 96.20 रुपये प्रति लीटर 84.26 रुपये प्रति लीटर
रोजाना सुबह 6 बजे जारी होती हैं तेल की कीमतें
मालूम हो कि हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी की जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में वैट, डीलर कमीशन, एक्साइज ड्यूटी के साथ और भी कई चीजें जोड़ने के बाद कीमतें जारी की जाती हैं. ऐसे में आज भी पेट्रोल डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- LIVE: पंजाब हिमाचल समाचार 9 July special day: दिनभर की हर बड़ी खबर जानने के लिए जुड़े रहे जी पंजाब हिमाचल के साथ
ऐसे जान सकते हैं ताजा दाम
अगर आप भी पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट प्राइस जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बस एक SMS करना होगा. जी हां तेल कंपनियों की ओर से इसके लिए खास सुविधा दी जाती है. अगर आप इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता हैं तो आपको पेट्रोल डीजल के ताजा रेट जानने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. इसके अलावा एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और बीपीसीएल (BPCL) कस्टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर SMS करके जानकारी ले सकते हैं. अगर आप मुंबई के फ्यूल रेट जानना चाहते हैं तो आपको RSP स्पेस 108412 (मुंबई का डीलर कोड) लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा. इसके बाद आपको एक मैसेज आएगा, जिसमें आप मुंबई में पेट्रोल डीजल की ताजा कीमतें जान पाएंगे.
WATCH LIVE TV