Petrol Diesel Price: दिल्ली में इतने रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर की कीमत
Advertisement

Petrol Diesel Price: दिल्ली में इतने रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर की कीमत

बढ़ते पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों से देश की जनता को लगातार राहत मिल रही है. गुरुवार यानी की आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

Petrol Diesel Price: दिल्ली में इतने रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर की कीमत

नई दिल्लीः बढ़ते पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों से देश की जनता को लगातार राहत मिल रही है. गुरुवार यानी की आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बताते चले कि केंद्र सरकार ने दिवाली पर जनता को दिवाली का तोहफा देते हुए पेट्रोल-डीजल के एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी.

केंद्र के इस फैसले से देश की जनता की जेबों पर बड़ा बोझ कम हो गया. तेल कंपनियां रोजाना सुबह पेट्रोल-डीजल के दाम जारी करते है. तो वहीं, आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.97 और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर की दर पर चल रहा है. इसी के साथ मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर रुपये है और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर रुपये है.

WATCH LIVE TV

जानें, आपने शहर की कीमत

आपको बता दें कि हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है और सुबह 6 बजे ही इन दरों को लागू कर दिया जाता है. तो वहीं, आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम SMS के जरिए जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के मुताबिक आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर इस 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. क्योंकि, हर शहर का कोड अलग होता है. अगर आपको अपने शहर का कोड नहीं पता तो आपको IOCL की वेबसाइट से आसानी से मिल सकता है.

Trending news