Petrol Diesel price : Petrol 150 रुपये तो डीजल मिलेगा 140 रुपये लीटर, अगले साल भी महंगाई से राहत नहीं!
Advertisement

Petrol Diesel price : Petrol 150 रुपये तो डीजल मिलेगा 140 रुपये लीटर, अगले साल भी महंगाई से राहत नहीं!

बाजार पर नजर रखने वाली अग्रणी कंपनी गोल्डमैन सॉक्स ने अनुमान लगाया है कि 2022 में कच्चे तेल के दाम 110 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच जाएंगे. 

Petrol Diesel price : Petrol 150 रुपये तो डीजल मिलेगा 140 रुपये लीटर, अगले साल भी महंगाई से राहत नहीं!

नई दिल्ली : देशभर की जनता महंगाई (Inflation) के बोझ तले दबती जा रही है. खाने-पीने से लेकर दैनिक जरूरतों के सामान के दाम रोज आसमान छू रहे हैं. इसकी एक मुख्य वजह  ईंधन की बढ़ती कीमतें हैं. देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल का दाम 100 से 115 रुपये प्रति लीटर के बीच चल रहा है. वहीं डीजल का दाम भी दाम भी 100 के पार पहुंच चुके हैं. ईंधन के बढ़ते दाम सरकार और आम जनता दोनों के लिए मुसीबत बन गए हैं, लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की संभावना दूर-दूर तक नहीं दिख रही है. 

बाजार पर नजर रखने वाली और क्रेडिट रेटिंग करने वाली अग्रणी कंपनी गोल्डमैन सॉक्स (Goldman Sachs) ने अनुमान जताया है कि अगले साल भी ईंधन की बढ़ती कीमतों से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. अगले साल पेट्रोल के दाम 150 रुपये और डीजल के दाम 140 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच सकते हैं. 

ये भी पढ़ें : Rohtak PGI : सड़क हादसे में युवक के पेट में घुसे 40 फीट लंबे दो सरिये, डॉक्टरों ने 5 घंटे की सर्जरी कर बचाई जान

गोल्डमैन सैक्स का अनुमान है कि 2022 में कच्चे तेल (Cruid Oil) के दाम (Price) 110 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच जाएंगे. फिलहाल अभी 85 डॉलर प्रति बैरल है. कच्चे तेल की कीमतों में 30 प्रतिशत के इजाफे का असर आम जनता तक पहुंचने वाले पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर भी पड़ेगा. आशंका जताई गई है कि कच्चा तेल 147 डॉलर प्रति बैरल के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचेगा. 

WATCH LIVE TV

टैक्स में कटौती जरूरी 
इससे पहले 2008 में भी कच्चे तेल के दाम बढ़ चुके हैं. अगर केंद्र सरकार या राज्यों ने टैक्स में कटौती कर जनता को राहत नहीं पहुंचाई तो पेट्रोल के दाम 150 और डीजल के दाम 140 रुपये लीटर पर पहुंच जाएगा.

आज फिर बढ़ गए दाम 

सरकारी तेल कंपनियों ने आज महीने के आखिरी दिन पेट्रोल-डीजल के दाम 35 पैसे बढ़ा दिए. दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 109.34 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 98.07 रुपये प्रति लीटर बिका. अक्टूबर में पेट्रोल 7.45 रुपये महंगा हुआ.

SMS से पता करें पेट्रोल-डीजल का रेट 

इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर अपने शहर में भाव पता कर सकते हैं.

 

Trending news