फिर लगा झटका! महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए कितने रुपये प्रति लीटर बढ़ा रेट
Advertisement

फिर लगा झटका! महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए कितने रुपये प्रति लीटर बढ़ा रेट

Petrol-diesel prices hiked- दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 96.21 रुपये प्रति लीटर होगी, जो पहले 95.41 रुपये थी, जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 87.47 रुपये हो गई है. 

photo

Petrol-diesel prices hiked: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ये बढ़ोतरी मंगलवार को की गई, जबकि घरेलू रसोई गैस के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई.

उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले 4 नवंबर से कीमतें रुकी हुई थीं. रिकॉर्ड 137 दिनों के अंतराल के बाद, मंगलवार 22 मार्च, 2022 को देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई.

राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के भाव ऐसे समय में बढ़ाए गए हैं, जब इंटरनेशनल मार्केट में  ब्रेंट ऑयल (Brent Oil) का भाव गिरावट के साथ 100 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए है

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 96.21 रुपये प्रति लीटर होगी, जो पहले 95.41 रुपये थी, जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 87.47 रुपये हो गई है. 

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि वित्तीय राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब 110.82 रुपये है जबकि डीजल की कीमत 95.00 रुपये है.

दूसरे शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर              पेट्रोल    डीजल

कोलकाता     105.51    90.62
चेन्नई            102.16    92.19
बेंगलुरु         100.58    85.01
हैदराबाद      108.20    94.62
पटना           105.90    91.09
भोपाल         107.23    90.87

Trending news