Rs 75 coin in India launch news: आज लॉन्च होगा 75 रुपये का सिक्का, जानें क्या है खासियत
topStories0hindi1711588

Rs 75 coin in India launch news: आज लॉन्च होगा 75 रुपये का सिक्का, जानें क्या है खासियत

नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान 75 रुपये का सिक्का (Rs 75 coin in India launch date news) लॉन्च किया जाएगा. 

Rs 75 coin in India launch news: आज लॉन्च होगा 75 रुपये का सिक्का, जानें क्या है खासियत

Rs 75 coin in India launch date news, 75 rupees coin: भारत के लिए 28 मई यानी आज की तारीख अंत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन किया जाएगा (PM Narendra Modi to inaugurate New Parliament Building) और इस दौरान 75 रुपये का सिक्का (Rs 75 coin in India launch date news) भी लॉन्च किया जाएगा. 

Rs 75 coin in India launch date news: 28 मई को होगा लॉन्च, क्या है इसकी खासियत? 

75 रुपये के सिक्के (75 rupaye ka sikka) का वजन 35 ग्राम होगा और इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर, और 5-5 फीसदी निकल और जिंक धातु का मिश्रण होगा. बताया जा रहा है कि 75 रुपये के सिक्के के अग्र भाग पर अशोक स्तंभ के नीचे 75 रुपये लिखा होगा। वहीं दाएं व बाएं भाग में हिंदी और अंग्रेजी में भारत लिखा होगा. दूसरी तरफ नए संसद भवन का चित्र बना होगा और ऊपर हिंदी और नीचे अंग्रेजी में संसद संकुल लिखा होगा. इतना ही नहीं संसद की तस्वीर के ठीक नीचे वर्ष 2023 भी लिखा होगा.

Rs 75 coin in India: कहां बनाया गया है यह सिक्का? 

गौरतलब है कि यह सिक्का भारत सरकार की कोलकाता टकसाल द्वारा बनाया गया है और इसे पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान लॉन्च किया जाएगा. (PM Narendra Modi to inaugurate New Parliament Building)

यह भी पढ़ें: HPBOSE दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित, टॉप-2 में बेटियों ने मारी बाजी

New Parliament Building: नए संसद भवन की खासियत! 

नए संसद भवन एक तिकोने आकार में डिजाइन किया गया है और इसमें लोकसभा में 888 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं. दूसरी ओर नई राज्‍यसभा में 384 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्‍यादा लोग बैठने में सक्षम रहेंगे. 

यह भी पढ़ें: Australian Universities: पंजाब हरियाणा समेत 5 राज्यों के छात्रों के एडमिशन को ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटीज ने किया बैन

Trending news