खुशखबरी! SBI लेकर आया ग्राहकों के लिए सस्ता Home Loan ऑफर
Advertisement

खुशखबरी! SBI लेकर आया ग्राहकों के लिए सस्ता Home Loan ऑफर

देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों के लिए सस्ते होम लोन ऑफर लेकर आया है, लेकिन, आपको बता दें कि बेहतर सिबिल स्कोर वाले ग्राहक ही इस सस्ते होम लोन का फायदा उठा सकते हैं.

photo

चंडीगढ़- हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसके पास घर हो. इस सपने को पूरा करने के लिए लोग बैंक से कर्ज लेकर घर खरीदते हैं. 

देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों के लिए सस्ते होम लोन ऑफर लेकर आया है, लेकिन, आपको बता दें कि बेहतर सिबिल स्कोर वाले ग्राहक ही इस सस्ते होम लोन का फायदा उठा सकते हैं.

ये हैं SBI के होम लोन प्रोडक्ट्स
बता दें होम लोन को लेकर SBI के अलग-अलग प्रोडक्ट्स हैं. इसमें एसबीआई रेगुलर होम लोन, बैलेंस ट्रांसफर ऑफ होम लोन, NRI, फ्लेक्सीपे, प्रिविलेज, शौर्य, प्रीअप्रूव्ड, रियल्टी, होम टॉप-अप, और SBI स्मार्ट होम टॉप-अप लोन शामिल है.

बैंक उन ग्राहकों को सस्ते ब्याज दर की पेशकश करता है जिनका सिबिल स्कोर बेहतर होता है. SBI अपने ग्राहकों को कई तरह के होम लोन प्रदान करता है. इसमें कई तरह के होम लोन ऑफर होते हैं जैसे एसबीआई रेगुलर होम लोन, दूसरे बैंक से ट्रांसफर होम लोन, एनआरआई, फ्लेक्स पे आदि.

बेहतर सिबिल स्कोर के माध्यम से सस्ते होम लोन प्राप्त करें
आपको बता दें कि SBI अपने ग्राहकों को 6.65% प्रतिशत से लेकर 7.15% तक होम लोन प्रदान करता है. आपको बता दें कि जिन ग्राहकों का सिबिल स्कोर अच्छा होता है उन्हें कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही आपको अच्छे सिबिल स्कोर के लिए सिर्फ 0.35 प्रतिशत लोन प्रोसेसिंग फीस देनी होगी.

इसके अलावा कम CIBIL स्कोर के लिए आपको 1 प्रतिशत तक की प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ सकती है. आमतौर पर होम लोन की अवधि 30 साल तक होती है. सिबिल स्कोर बेहतर होने पर बैंक ग्राहकों से किसी भी तरह का प्री-पेमेंट चार्ज नहीं लेता है.

महिलाओं को मिलता है अतिरिक्त लाभ
आपको बता दें कि स्टेट बैंक महिलाओं को होम लोन लेने पर अतिरिक्त छूट का लाभ देता है. महिलाओं को कर्ज देने पर बैंक 5 बेसिस प्वाइंट की अतिरिक्त छूट देता है. महिलाएं 6.60 प्रतिशत की न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण सुविधा का लाभ उठा सकती हैं. बता दें कि एसबीआई अपना घर कैटेगरी में महिलाओं के लिए यह खास छूट की सुविधा मुहैया करा रहा है.

लोन लेने के लिए जरूरी हैं ये दस्तावेज
आधार कार्ड
पैन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
बैंक पासबुक
पासपोर्ट साइज फोटो

Trending news