weather update : सोनीपत में न्यूनतम पारा 8 डिग्री तक लुढ़का, पाला पड़ने से सब्जियों की फसल खराब होने की आशंका
Advertisement

weather update : सोनीपत में न्यूनतम पारा 8 डिग्री तक लुढ़का, पाला पड़ने से सब्जियों की फसल खराब होने की आशंका

weather update : मौसम विभाग के मुताबिक 21 जनवरी की रात और 22 की सुबह मौसम में बदलाव के चलते कहीं कहीं पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है और आगामी दिनों में ठंड अधिक बढ़ने की संभावना भी जताई गई है.

सोनीपत में कोहरा

सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में गुरुवार को कोहरे का कहर देखने को मिला. सड़कों पर वाहन धीरे-धीरे रेंगते दिखे. न्यूनतम पारा भी लुढ़ककर 8 डिग्री तक पहुंच चुका है. यह घना कोहरा जहां गेहूं की फसल के लिए लाभदायक सिद्ध होगा.

वहीं पाला अधिक पड़ने से सब्जियों की फसल को जरूर नुकसान हो सकता है. मौसम विभाग ने 22 तारीख की सुबह बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में सर्दी का सितम अभी थमता नहीं दिख रहा. 

सोनीपत व आसपास के क्षेत्रों में घने कोहरे की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. सुबह के समय कई जगहों पर तो लोग सर्दी के कहर से बचने के लिए अलाव जलाकर बैठे नजर आए. 

मौसम विभाग के मुताबिक 21 जनवरी की रात और 22 की सुबह मौसम में बदलाव के चलते कहीं कहीं पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है और आगामी दिनों में ठंड अधिक बढ़ने की संभावना भी जताई गई है.

Trending news