अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला: शुरू हुई तैयारियां, 23 देशों ने भागीदारी के लिए भेजी संस्कृति
Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला: शुरू हुई तैयारियां, 23 देशों ने भागीदारी के लिए भेजी संस्कृति

इस बार मेले की खास बात ये होगी कि मेले में ब्रिटेन जहां पार्टनर कंट्री होगा वही 21 साल बाद जम्मू कश्मीर मेले का थीम स्टेट होगा. फिलहाल 23 देशों ने भाग लेने के लिए संपर्क किया है और विदेश मंत्रालय से पुष्टि होने के बाद इनकी भागीदारी पर मोहर लगाई जाएगी.

फोटो

नरेंद्र शर्मा, रिपोर्टर
फरीदाबाद: कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 सालों से  अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का आयोजन नहीं हुआ था, लेकिन इस  बार आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध 35 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कहा जा रहा है कि मेले की तैयारियां लगभग 15 जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी.

इस बार मेले की खास बात ये होगी कि मेले में ब्रिटेन जहां पार्टनर कंट्री होगा वही 21 साल बाद जम्मू कश्मीर मेले का थीम स्टेट होगा. फिलहाल 23 देशों ने भाग लेने के लिए संपर्क किया है और विदेश मंत्रालय से पुष्टि होने के बाद इनकी भागीदारी पर मोहर लगाई जाएगी.

नोडल अधिकारी के अनुसार इस बार का मेला पिछले मेलों के मुकाबले और भी बेहतर होगा. नोडल अधिकारी राजेश जून ने बताया कि मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई है देश विदेश से मेले में भागीदारी करने वालों की स्वीकृति आ चुकी है. फिलहाल 23 देशों ने मेले में भागीदारी करने के लिए अपनी संस्कृति भेज दी है और जैसे ही

विदेश मंत्रालय से भागीदारी करने वाले देशों की कंफर्मेशन आएगी उन्हें स्वकृति कर दिया जाएगा.

नोडल अधिकारी ने बताया कि इस बार जम्मू कश्मीर थीम स्टेट होगा 21 साल पहले वर्ष 2000 में जम्मू कश्मीर इस मेले का थीम स्टेट रह चुका है और अब लंबे अंतराल के बाद इस बार मेले में दर्शकों को जम्मू कश्मीर का आर्ट और क्राफ्ट और संस्कृति देखने को मिलेगी.

 

Trending news