टमाटर ने दिखाए अपने लाल तेवर...थाली से हुआ गायब, दाम सुन छूटने लगेंगे पसीने
Advertisement

टमाटर ने दिखाए अपने लाल तेवर...थाली से हुआ गायब, दाम सुन छूटने लगेंगे पसीने

मई के पहले सप्ताह में टमाटर की कीमत में 400 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. जानकारों के मुताबिक बेमौसम बारिश और भीषण गर्मी ने राज्य भर में टमाटर की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है और इस कारण से टमाटर की आपूर्ति प्रभावित हुई है. 

photo

चंडीगढ़- एक तो गर्मी की मार उस पर अब बढ़ती महंगाई से आम लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. कुछ दिनों पहले तक नींबू के आसमान छूते भाव को देखकर लोग परेशान हो गए थे, लेकिन मौसम बदलने के साथ ही नींबू के भाव तो कम हो गए मगर अब टमाटर अपने लाल तेवर दिखाने लगा है.

नींबू, बैगन और फूलगोभी के बाद अब हैदराबाद में टमाटर लगभग 100 प्रति किलो बिक रहा है, जो एक किलोग्राम ताजे बंगनपल्ली आम से भी महंगा है. कई महीने से टमाटर के दाम (Tomato Price Rise) में लगातार तेजी देखी जा रही है. इसकी वजह से आम आदमी का पूरा किचन बिगड़ा पड़ा है. 

मई के पहले सप्ताह में टमाटर की कीमत में 400 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. जानकारों के मुताबिक बेमौसम बारिश और भीषण गर्मी ने राज्य भर में टमाटर की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है और इस कारण से टमाटर की आपूर्ति प्रभावित हुई है. 

रिपोर्ट की माने तो टमाटर के दाम बुधवार को अचानक से बढ़ गए. कुछ दिन पहले 30 से 40 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर 80 रुपए किलो हो गया है. हल्का और कम लाल टमाटर 50 से 60 रुपए किलो बिका. टमाटर के दाम बढ़ने के कारण खरीदारों ने इससे दूरी बनाए रखी. अधिकतर लोगों ने 250 और 500 ग्राम टमाटर लेकर ही अपना काम चलाया. वहीं दूसरी ओर हरा धनियां भी 100 रुपए किलो पर बिक रहा है.

Trending news