Weather Update: मौसम विभाग ने दी लू की चेतावनी, इन राज्यों में अलर्ट जारी
Advertisement

Weather Update: मौसम विभाग ने दी लू की चेतावनी, इन राज्यों में अलर्ट जारी

राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में लगातार मौसम गर्म होने से लोगों की परेशानियां बढ़ रही है. अप्रैल की शुरूआत में ही गर्मी का कहर इस कदर है कि लोग राहत पाने के लिए एसी चलाने को मजबूर हो चुके हैं.

photo

चंडीगढ़: पूरे उत्तर भारत में लू का कहर जारी है.  मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में देश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी अपना सितम और तेजी के साथ ढाह सकती है. 

अभी से ही लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले सात दिनों में तापमान में और इजाफा होगा और गर्मी और तेज होगी.

मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है. जिन सात राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है उनमें जम्मू, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश शामिल हैं.

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों तक गर्मी जारी रहने की संभावना है.

42 डिग्री तक जा सकता है पारा 
राष्ट्रीय राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.  इसलिए आने वाले दिनों में दिल्ली 42 डिग्री के तापमान पर उबल सकती है.

इसके साथ ही मौसम विभाग का ये भी कहना है कि राजस्थान, हरियाणा जैसे राज्यों में लू यानी हीट वेव का आतंक जारी रहेगा. 

राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में लगातार मौसम गर्म होने से लोगों की परेशानियां बढ़ रही है. अप्रैल की शुरूआत में ही गर्मी का कहर इस कदर है कि लोग राहत पाने के लिए एसी चलाने को मजबूर हो चुके हैं.

Trending news