माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे अभिनेता गोविंदा, गोली लगने के बाद स्वस्थ होने पर किया शुकराना अदा
Govinda Video: ऊना जिला के विश्वविख्यात शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार में रोजाना हजारों भक्त देश-विदेश से माता के दरबार में हाजिरी भरते हैं. वीरवार को फिल्म अभिनेता गोविंदा ने गोली लगने के बाद स्वस्थ होने पर माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार में शुकराना अदा किया. इस मौके पर चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारी रविंद्र शिंदा ने विधिवत रूप से वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर पूजा अर्चना करवाई और मां के दरबार में हाजिरी लगवाई. पूजा अर्चना करने के पश्चात एसडीएम सचिन शर्मा ने माता की चुनरी और फोटो भेंट स्वरूप दी. वही फिल्म अभिनेता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा पिछला काफी समय गोली लगने के बाद कष्टकारी रहा. माता की कृपा से अब स्वस्थ हैं और माता के दरबार में हाजिरी भरकर सुख समृद्धि की कामना की.