अगर आप कार खरीदने का मन बन रहे हैं, लेकिन बजट कम है, तो परेशान ना हों। आपको जानकर खुशी होगी कि कम बजट में भी आप अपने सपनों की कार खरीद सकते हैं। इसके लिये आपको प्री ओन्ड कार मार्केट का रुख करना होगा। सिर्फ मेट्रो सिटीज में ही नहीं, अब तो लगभग हर छोटे शहर में प्री ओन्ड कारों का बजार फल फूल रहा है। जहां 1 लाख रुपये की कीमत से शुरू होकर लगभग हर वेरियेंट में कार मौजूद हैं। सबसे अच्छी बात है कि अब पुरानी कार खरीदने पर भी कस्टमर्स को लोन की सुविधा भी मिल रही है। यानी आपकी जेब में कितना भी कम पैसा क्यों ना हो, आप कार तो खरीद ही सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप लग्जरी कार के शौकीन हैं, तो भी आपके लिये भरप