धर्मशाला विधानसभा भवन का दौरा कर CID पुलिस प्रमुख संजीव रंजन ओझा ने जांची सुरक्षा व्यवस्था
Dec 13, 2024, 20:39 PM IST
Dharamshala News: विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर जहां पक्ष और विपक्ष अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है तो वहीं इस शीत सेशन के दौरान किसी तरह की कोई चूक न हो, सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर किसी तरह का कोई किंतू परंतु न हो इसको लेकर भी प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों की रूपरेखा तैयार की जा रही है. बकायदा इसको लेकर हिमाचल सरकार के आला अधिकारी खुद ग्राउंड पर इसका जायजा लेने धर्मशाला पहुंच चुके हैं. इसी सिलसिले में आज हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में जेल और सीआईडी पुलिस प्रमुख संजीव रंजन ओझा आज धर्मशाला पहुंचे और उन्होंने जिला उपायुक्त हेमराज बैरवा और एसपी शालिनी अग्निहोत्री से मुलाकात कर तमाम तैयारियों का जयजा लिया. इस दौरान उन्होंने विधानसभा भवन का भी दौरा कर हर प्रकार की व्यवस्थाओं का अपने स्तर पर जायजा लिया. देखें