संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर CM सुक्खू ने पुष्पांजलि की अर्पित
Fri, 06 Dec 2024-7:00 pm,
Shimla: आज भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि है. इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चौड़ा मैदान स्थित अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश के प्रति उनके योगदान को याद किया और उनके दिखाए रास्ते पर चलने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज़ादी के बाद भीमराव अंबेडकर ने संविधान का निर्माण कर देश को आगे बढ़ने की राह दिखाई थी. आज जो एक समान अधिकार लोगों को मिले हैं वह अंबेडकर की देन है. संविधान बने हुए 75 वर्ष हो चुके और आज भी उसी संविधान पर देश आगे बढ़ रहा है. लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने में अंबेडकर के योगदान को आज किया जा रहा है.