Baroda bypoll शांति पूर्ण ही रहा लेकिन एक बूथ पर कुछ युवकों ने VVPAT machine को लेकर सवाल उठा दिए, voting के बाद पर्ची निकालने वाली machine को VVPAT कहते हैं, जबकि यहां आरोप लगा रहे युवकों ने इसे EVM में गड़बड़ी करने की नई तकनीक बता कर हंगामा किया, आरोप लगाया कि BJP ने यह मशीन फर्जी वोटिंग कराने के लिए लगवाई है.