Kangra Video: कांगड़ा में मानसून से पहले ही बने बाढ़ जैसे हालात, हर ओर दिख रहा पानी-पानी
May 10, 2024, 14:52 PM IST
Kangra Video: हिमाचल प्रदेश में मंडी कांगडा सीमा पर 25 मैगावाट पन विद्युत परियोजना की टनल में लीकेज हो गया, जिसके कारण मुलथान गांव सहित बाजार में पानी भर गया और यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है.