मोहाली की सड़कों पर एक कार चालक गाड़ी की छत पर लाश को लेकर 10 किलोमीटर तक घुमता रहा, इस दौरान कार चालक ने मोहली के 13 क्रॉसिंग से भी होकर गुजरा .लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी. आखिर में एक राहगिर के द्वारा सूचना देने के बाद मोहाली पुलिस नींद से जागी और कार्रवाई करते हुए आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर ली.