वैक्सीनेशन के शुभारंभ के दौरान पीएम मोदी भावुक हो गए. उनकी आंखों से आंसू करीब-करीब झलक गए थे, लेकिन खुद को संभाल लिया. पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि टीकाकरण अभियान हम कर रहे हैं. उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि ऐसा भी मौका था जब मां अपने बच्चों को गोद नहीं ले पा रही थीं, बहुत से पिता ऐसे भी थे जो हॉस्पिटल में थे, लेकिन उनकी संतान उनसे मिल नहीं पा रही थी. कई ऐसे भी लोग थे जिनका सही से अंतिम संस्कार भी नहीं हो पाया. लेकिन इन सब परेशानियों के बीच कुछ लोग ऐसे भी थे जो लोगों की सेवा में लगे रहे. महीनों तक अपने घर नहीं जा पाए.