Rahul Gandhi controversy: कभी आंख मारी, तो कभी `जादू की झप्पी`! अबकी बार संसद में `फ्लाइंग किस` को लेकर विवादों में राहुल गांधी
Thu, 10 Aug 2023-10:00 am,
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीते दिन संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान एनडीए सरकार, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खूब बरसते हुए दिखाई दिए थे लेकिन फिर अपनी एक एक्शन के कारण विवादों में आ गए. संसद से राहुल गांधी का एक वीडिओ तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे राहुल गांधी संसद में 'फ्लाइंग किस' कर रहे हैं. यह पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी विवादों में आए हों, इससे पहले भी वह विवादों में आ चुके हैं. इस वीडिओ में देखिए कब और किस वजह से ट्रोल हुए राहुल गांधी।