Snake Video: पांवटा साहिब में सांप के रेस्क्यू का वीडियो हो रहा वायरल, देखें

Wed, 11 Dec 2024-2:13 pm,

Paonta Sahib Snake Video: पांवटा साहिब के मशहूर स्नेक कैचर भूपेंद्र सिंह ने एक और खतरनाक सांप का रेस्क्यू किया. सांप के रेस्क्यू के वीडियो क्षेत्र भर में वायरल हो रहे हैं. जहरीले जानलेवा सांपों के साथ भूपेंद्र सिंह का प्रेम चर्चा का विषय बना रहता है. भूपेंद्र सिंह कभी भी सांप को ना मरते हैं ना कोई नुकसान पहुंचाते हैं. वह सांपों को सुरक्षित पड़कर घने जंगलों में छोड़ देते हैं. भूपेंद्र को सूचना मिली कि मारुति शोरूम के समीप एक घर के पास बड़े आकार का सांप घूम रहा है. भूपेंद्र सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और कई मिनटों की कड़ी मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू किया. इस दौरान सांप ने भूपेंद्र सिंह के हाथ पर डस लिया. बावजूद इसके भूपेंद्र ने सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे घने जंगल में छोड़ दिया. इससे पहले भी भूपेंद्र सिंह रॉक पाइथन और कोबरा जैसे बेहद जहरीले जानलेवा सांपों का सफल रेस्क्यू कर चुके हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link