इंसान कितना बेरहम हो सकता है, इसका एक उदाहरण उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से सामने आया है. यहां शारदा सहायक जल शाखा (नहर) में एक डॉल्फिन पहुंच गई. बता दें कि यह गंगा की डॉलफिन है, जो खत्म होने की कगार पे हैं। लोगों ने उसे कुल्हाड़ी और लकड़ियों की मदद से मारा डाला. जिसके बाद डॉल्फिन के खून से पानी लाल हो गया. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है.