videoDetails0hindi
Viral Video: न घोड़ा न गाड़ी, बुलडोजर पर सवार होकर बारात दुल्हन के घर ले जा पहुंचा दूल्हा, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर दूल्हे का शादी के लिए बारात ले जाने का अनोखा तरीका जमकर वायरल हो रहा है. दूल्हा बुलडोजर पर सवार होकर ढोल-नगाड़ों और डीजे की थाप पर बारात दुल्हन के घर लेकर पहुंचा। गुजरात नवसारी के चिखली के केयूर पटेल ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर पंजाब की एक शादी का वीडियो देखा था जिसमें वह शख्स अपनी शादी के लिए जेसीबी पर पहुंचा था. उस पंजाबी शादी से प्रेरित गुजरात का यह दूल्हा भी फूलों से सजे बुलडोजर पर अपनी शादी करने पहुंचा।आप भी देखें..