Alia Bhatt Daughter:

आलिया भट्ट और रणबीर ने बेटी राहा को पहली बार मीडिया के सामने लाया है. राहा की पहली झलक देख फैंस जमकर बच्ची की तारीफ कर रहे हैं.

Muskan Chaurasia
Dec 25, 2023

Alia Bhatt Raha:

राहा की क्यूट झलक ने सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया है. हर कोई राहा पर प्यार लुटा रहे हैं.

Alia Bhatt Image:

बता दें, अपनी क्यूट डॉल को लेकर रणबीर कपूर खुद गोद में पैपराजी के सामने पहुंचे. ऐसे में राहा की फोटो अब तेजी से इंटरनेट पर छाई हुई है.

Alia Bhatt Photo:

इस दौरान राहा ने दो चोटी की हुई है. साथ ही पिंक और व्हाइट कॉम्बिनेशन की फ्रॉक और उसके साथ रेड शूज पहना हुआ है.

Alia Bhatt:

वहीं आलिया भट्ट इस दौरान ब्लैक एंड रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं. साथ उन्होंने सिर पर एक क्रिसमस का बैंड भी लगाया हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story