इम्तिआज अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला जल्द ही OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Raj Rani
Apr 02, 2024
Diljit Dosanjh- Parineeti Chopra
फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में है, जो पंजाबी गायक चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत का किरदार निभा रहे हैं.
Diljit Dosanjh Parineeti Chopra Photos
हालही में दिलजीत और परिणीति ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत का रूप साफ़ झलक रहा है. आइए आपको चमकीला के बारे में कुछ बातें बताते हैं.
Amar Singh Chamkila
यह फिल्म 80 दशक के मशहूर पंजाबी सिंगर चमकीला पर आधारित है, जिनका असली नाम 'धन्नीराम' था. लुधियाना में जन्मे, बचपन से ही गायकी के शौकीन चमकीला पहले एक कपड़ा मिल में काम किया करते थे.
Chamkila Early Life
अपने शोंक के लिए चमकीला ने मिल में काम करने के साथ-साथ गाने लिखने शुरू किए, जो उस समय के मशहूर गायक सुरिंदर शिंदा द्वारा गाए जाते थे. लेकिन आर्थिक स्थिति में ज्यादा सुधार न होने के कारण चमकीला ने गीत खुद गाने का फैसला लिया था.
Chamkila Songs
चमकीला के गीत आमतौर पर पंजाब के घरेलू मुद्दों, जैसे राज्य में बढ़ती नशे की लत और घर में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार से संबंधित होते थे. उनके गाने काफी लोगों को पसंद आते थे, लेकिन कुछ लोग गायक का विरोध भी करते थे.
Chamkila-Amarjot
चमकीला और उनके हर गाने में नजर आने वाली अमरजोत की मुलाकात 1980 में हुई थी, जब गायक अपने साथ गाने के लिए एक पार्टनर ढूंढ रहे थे. तब से ही चमकीला और अमरजोत हर लाइव स्टेज परफॉरमेंस में साथ नजर आने लगे.
Chamkila Amarjot Marriage
अमरजोत पहले से ही शादीशुदा थी, किंतु संगीत के लिए उनके प्यार के चलते उन्होंने तलाक ले लिया था. फिर कुछ महीनों तक चमकीला के साथ काम करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था.
Chamkila's Live Show
रिपोर्ट्स के मुताबिक चमकीला और अमरजोत प्रतिदिन लाइव शो किया करते थे और 80 के दशक में भी 4000-4500 रुपए लिया करते थे. 8 मार्च, 1988 को शो के लिए जा रहे कपल को हमलावरों ने गोली मार हत्या कर दी थी.
Netflix Release
चमकीला के गानों को आज भी लोगों द्वारा खूब सुना जाता है. दिलजीत और परिणीति अभिनीत फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.