Best Tourist Place:

ठंड में घूमने का बना रहे प्लान? तो दिल्ली से नजदीक इन पर्यटन स्थल को जरूर करें लिस्ट में शामिल

Muskan Chaurasia
Oct 31, 2023

Manali: It takes 11 hours

नवंबर महीने की शुरुआत हल्की ठंड रहती है. ऐसे में लोग घूमने का प्लान करते हैं. मनाली भी हिमाचल प्रदेश का बेहद पॉपुलर हिल स्टेशन हैं.

Shimla: It takes 7 hours

आप शिमला को भी चुन सकते हैं. ये काफी खूबसूरत जगह है और काफी चर्चित है. यहां हर एक शख्स एक बार जरूर आना चाहता है.

Mcleodganj: It takes 10 hours

मैक्लॉडगंज हिमाचल प्रदेश राज्य के कांगड़ा ज़िले में स्थित है. ये हिमाचल की बेस्ट जगहों में शामिल है.

Mukteshwar: It takes 9 hours

मुक्तेश्वर कुमाऊ की पहाडियों पर स्थित है. यहाँ से नंदा देवी, त्रिशूल आदि हिमालय पर्वतों की चोटियां दिखती हैं. अगर मौसम साफ हो तो यहां से हिमालय की पर्वत के पाछे से उगते सूरज को देखा जा सकता है

Dhanaulti: It takes 7 hours

धनौल्टी काफ़ी शान्तिपूर्ण जगहों के लिए जाना जाता है. यही वजह है कि लोगों की भीड़ अधिक रहती है. ठंडी व शांत हवाएं हर किसी का दिल जीत लेती है.

Chakrata hill station: It takes 7 hours

चकराता एक छोटा और सुंदर पहाड़ी नगर है. आप जिंदगी के रोज के शोर से दूर कुछ पल यहां शांति से बिताने के लिए आ सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story