Buri Nazar se Bchane ke Upay: घर को काले जादू से बचाना है तो जरूर आजमाए ये उपाए

Riya Bawa
May 13, 2024

Vastu Tips

कई बार घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो जाता है और ऐसा माना जाता है कि बुरी नज़र लग गई है. यह सबसे अधिक बच्चों और महिलाओं को इफ़ेक्ट करती है. तो बचने के लिए करें ये उपाय आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही टोटकों के बारे में जिससे बुरी नजर से बच सकते हो.

नमक

वास्तु के अनुसार घर में नमक के पानी से पोछा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

घोड़े की नाल

वास्तु में घोड़े की नाल भाग्य, धन और भाग्य का प्रतीक माना जाता है.

पीपल के पत्ते

घर को बुरी नजर से बाचने के लिए पीपल के पत्तों को रात को तकिये के नीचे रखकर सुबह पानी में बहा दे.

नींबू और मिर्ची

शनिवार को नींबू और मिर्ची को दरवाज़े पर टांग दे और अगले शनिवार को पुराने वाला उतार कर नए वाला टांग दे.

कपूर

घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए रोज सुबह कपूर जलाना चाहिए. घर का वातावरण शुद्ध रहेगा.

टूटा शीशा

वास्तु के अनुसार घर में कभी भी टूटा हुआ शीशा नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से नजर दोष लगता है.

भक्ति भजन

दिन की शुरुआत पूजा-अर्चना से करें. सुबह सुबह कीर्तन - भजन करें

मोर का चित्र

घर को बुरी नजर से बचाने के लिए दरवाज़े पर मोर का चित्र लगा दें इससे बुरी शक्ति घर से दूर रहती है.

घर में लगाएं इसका बंधनवार

घर के मुख्य द्वार पर अशोक के पत्तों का तोरण बांधने से घर से नकारात्मक शक्ति दूर रहती है

Disclaimer

ये कुछ तोटके है जो आप भी अपने घर के लिए कर सकते है. यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story